होम स्टे हेतु लोगों को प्रेरित करें -जिलाधिकारी


चम्पावत -  किसान की इनकम बढ़ाने वाली योजनाओं को प्राथमिक में रखने के साथ अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाली योजनाओं को प्रथम वरीयता प्रदान करें जिससे क्षेत्र का विकास होने के साथ पलायन पर भी अंकुश लग सके। यह बात  सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने तेरह डिस्ट्रिक तेरह डेस्टिनेशन के अन्तर्गत 7 नवम्बर को श्यामलाताल के भ्रमण के दौरान अधिकारियों से कही।
      उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा श्यामलाताल के साथ उससे लगे रूद्रपंडा ताल और अत्तरपंडा ताल को भी विकसित करने हेतु पर्यटन विभाग की कन्सलटेंट कम्पनी को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिससे समय से कार्य प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के एई को श्यामलाताल ताल के चारों ओर पत्थरों की पेंचिंग करने तथा जिला उद्यान अधिकारी को श्यामलाताल के पास स्थापित गैस गोदाम को ग्रोथ सेन्टर में तब्दील करने और उसमें ट्रैनिंग हाल, प्रोसेस यूनिट, शो रूम, बिक्री केन्द्र के निर्माण से पूर्व काश्तकारों को विश्वास में लेकर उन्हें और उनके उत्पादों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये।
      उन्होंने उप जिलाधिकारी टनकपुर को पूरी शिद्दत के साथ विजन और मिशन मोड में पूरे उपकरणों के साथ उपलब्ध ह्यूमन और फाइनेंशियल रिसोर्स के अन्तर्गत तीन माह में श्यामलाताल में कैम्पिंग और वोटिंग प्रारम्भ करने और उससे पूर्व ग्राम पर्यटन समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग को वोटिंग से पूर्व ताल के चारों ओर डिसरविंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यान अधिकारी को आर्गेनिक फार्मिग तथा पर्यटन अधिकारी को होम स्टे हेतु लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। स्थल पर ही 12 आवेदनकर्ताओं ने होम स्टे योजना हेतु आवेदन प्रस्तुत किये, जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को तत्काल आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवेदनकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने श्यामलाताल में कैफिटेरिया, वाटर स्पोट्स आदि को विकसित करने हेतु योजनाओं का प्रारूप/प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश कन्सलटैंट एजेंसी आईपी ग्लोबल को दिये।
        उन्होंने कन्सलटैंट एजेंसी को 1.50 किमी. एरिया में फैले श्यामलाताल एरियों के चारों ओर बड़े वाहनों हेतु रिंग रोड, पैदल रोड़ और बाईकिंग रोड़ के साथ व्यू पाइंट, लगभग 15 किमी. का ट्रैक रूट, वाटर स्पोट्स, हर्वल गार्डन, जंगल कैम्पिंग, वर्ल्ड वाचिंग, टेलीमेडिसिन के साथ क्षेत्र की सोसल, इकोनोमिकी सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सूखीढ़ांग से श्यामलाताल तक सड़क का चौड़ीकरण करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कन्सलटेन्ट कंपनी के अधिकारी ने बताया कि 6 दिनी प्रवास कर पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। उन्होंने वन विभाग को मल्टीपरपज ईको टूरिस्ट हाउस निर्माण हेतु प्रयासरत रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी ने श्यामलाताल में पूर्व से निर्मित टीआरसी तथा गैस गोदाम एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध राजस्व भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
    भ्रमण में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम दयानन्द सरस्वती, एपीडी विम्मी जोशी, ईई आरडब्ल्यूडी केके जोशी, एडी डेरी एनएस डुगरियाल, प्रबंधक दुग्ध राजेश मेहता, भेषज के राकेश वर्मा, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, उद्यान अधिकारी एनके आर्या, लाइवलीहुड  कन्सलटैन्ट राकेश तिवारी, रीजनल प्लानर फाल्गुनी टेलर, आईपी ग्लोवन के अमरेश मिश्रा, अजय जायसवाल आदि उपस्थित थे।