18 मार्च को उत्तराखंड में कोरोना वायरस की वजह से कार्यक्रम स्थगित

देहरादून राष्ट्र सन्त ब्यूरो । कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 18 मार्च को होने वाले विकास के तीन साल बातें कम-काम ज्यादा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खाैफ में है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर काम कर रहा है। प्रदेश भर में सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से लौटे 175 लोगों को निगरानी में रख़ा गया है। साथ ही विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने अपने कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए। प्रदेश में चीन व अन्य प्रभावित देशों से लौटे लोगों पर नियमित नजर रखी जा रही है। इसके लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं। जो इन लोगों के घर जाकर उनका हाल ले रही हैं। आइडीएसपी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ- पंकज ने बताया कि 31 दिसम्बर 2019 के बाद से चीन व कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों (हांगकांग, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन व जर्मनी) से आने वाले यात्रियों की सूची समय-समय पर भारत सरकार की ओर से राज्य सरकार को प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 526 लोगों की सूची मिली है। इन सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उत् सूची में शामिल 351 लोग 28 दिन की निगरानी की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। बाकी के 175 लोग निगरानी अवधि (174 घर पर व एक चिकित्सालय में) में हैं। जिनसे जनपद स्तर पर नियमित रूप से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। राज्य में एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय बनाते हुए देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है। अभी तक 41508 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण वाला कोई व्यत्तिफ़ नहीं मिला है। कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। स्टेशन प्रशासन की ओर से यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। साथ ही अपने स्तर पर भी बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। देहरादून स्टेशन के निदेशक गनेश चंद ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ट्रेनों में हाई क्वालिटी के कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए पीए सिस्टम द्वारा कोरोना के लक्षण व इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। बताया कि रेलवे कॉलोनियों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा सरकार से स्टेशन पर मेडिकल टीम नियुत्तफ़ करने की मांग भी की गई है। 
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा ने प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रधानाचार्यों को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा के निदेशक हरि सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से छात्र-छात्रओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च तक शिक्षण कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया है।